ट्रैक में रखना है बच्चे का परफॉर्मेंस, PTM में टीचर से करें ये 5 सवाल
By Mahima Sharan04, Dec 2024 05:41 PMjagranjosh.com
पीटीएम टिप्स
बच्चों की परफॉर्मेंस को ट्रैक करने और चुनौतियों को समझने के लिए PTM एक सबसे बेस्ट तरीका है। अगर आप पीटीएम में जा रहे हैं, तो यहां कुछ सवालों की लिस्ट दिए गए हैं, जो आपको टीचर से जरूर पुछनी चाहिए।
एक्टिवली पार्टिसिपेट
पीटीएम में टीचर से जरूर पूछे की क्या आपका बच्चा स्कूल में सभी चीजों में एक्टिविटी पार्ट लेता है या नहीं और वे क्लास में ध्यान लगाता है?
कमजोर और मजबूत विषय
माता-पिता के तौर पर आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपका बच्चा किस विषय में मजबूत है और किन विषयों में उन्हें अधिक ध्यान की आवश्यकता है।
क्लास बिहेवियर
माता-पिता को बच्चों के बिहेवियरल के बारे में मालूम होना है। इसलिए यह जरूर पूछे कि क्या आपका बच्चे का नेचर क्लास में फ्रेंडली है या रूड
ट्यूशन की आवश्यकता
पीटीएम में जा रहे हैं, तो बच्चों के कमजोर चीजों पर जोर दें और उन्हें सुधारने के तरीके निकाले। इसलिए आप टीचर से इस बारे में बात कर सकते हैं, कि क्या आपके बच्चे को किसी एक्स्ट्रा क्लास या ट्यूशन की आवश्यकता है या नहीं
बच्चों के ग्रोथ पर चर्चा
पीटीएम में बच्चों की ग्रोथ पर जरूर बात करें। इससे आपको पता चलेगा की आप बच्चे में रोजाना कितनी सुधार हो रही है।
इन सवालों के माध्यम से आप बच्चों की कई तरह से मदद कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
हर कॉन्सेप्ट जल्दी से होगा याद, अपनाएं ये ब्रेन हैक्स