NASA की बड़ी उपलब्धि , कैप्चर की तारों के सृजन पिलर्स की तस्वीर
By Gaurav Kumar
23, Oct 2022 12:16 PM
jagranjosh.com
NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने एक बेहद आकर्षक तस्वीर ली हैं .
इस तस्वीर में गैस और डस्ट के घने बादलों के बीच सितारे बनने का खूबसूरत परिदृश्य कैद है.
हालांकि यह तीन आयामी स्तंभ मैजेस्टिक रॉक की बनावट की तरह लगते हैं लेकिन असल में उनसे काफी अधिक पर्मिएबल है.
ये स्तंभ ठंडी इंटरस्टेलर गैस और डस्ट के बने हुए हैं.
NASA के अनुसार गैस और डस्ट के स्तंभों में पर्याप्त मास के होने पर नये सितारे बनते हैं.
यह नया अवलोकन रिसर्चेर्स को सितारे की बनावट के मॉडल में नए पक्षों को ढूंढने में सहायक साबित होगा.
NASA के अनुसार यह नए सितारे केवल कुछ सौ-हज़ार साल पुराने है जो ब्रहमांड के हिसाब से शैशवावस्था ही है.
Thank you for watching&
जानिये क्या होती है IPS ऑफिसर की सैलरी और अन्य सुविधाएं
Read More