लॉन्च हुआ NASA का Artemis-1 &मून मिशन


By Gaurav Kumar17, Nov 2022 01:46 PMjagranjosh.com

NASA ने अपना मून मिशन Artemis-1 लॉन्च कर दिया है.

मंगल मिशन के बाद यह NASA का सबसे अहम मिशन है.

Artemis-1 दुनिया का अब तक का सबसे ताक़तवर रॉकेट है.

NASA इस रॉकेट के द्वारा चाँद पर ओरियन स्पेसशिप भेज रहा है.

ओरियन स्पेसशिप Artemis-1 के ऊपरी हिस्से में रहेगा.

यह स्पेसशिप वह दूरी तय कर सकता है जो अब तक किसी स्पेसशिप ने नहीं की.

ओरियन स्पेसशिप चंद्रमा की 42 दिनों की यात्रा करके वापस आएगा.

ओरियन स्पेसशिप इतनी लंबी यात्रा करने वाला बिना इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ा पहला अंतरिक्षयान है.

Thank you for watching

राष्ट्रीय ध्वज के बनने की कहानी