By Mahima Sharan07, Jul 2023 08:30 AMjagranjosh.com
हनुमान भक्त
हनुमान जी के सबसे बड़े भक्त होने के कारण नीम करोली बाबा को चमत्कारी और साक्षात हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है।
देश-विदेश में मान्यता
न की सिर्फ हिंदू धर्म में बल्कि विदेशों में भी बाबा नीम करौली की बड़ी ही मान्यता है यहा तक की खुद गूगल के सीईओ समेत कई नामी गिरामी हस्ती नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के दरबार में आए है।
गुरु मंत्र
नीम करोली बाबा की सिद्धांतों का पालन करने वाले भक्तों को कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता एक बार जो उनकी शरण में आ गया उसने नाव पार लग जाती है।
पैसों का इस्तेमाल
पैसो का सही इस्तेमाल करना सीखिए दिखावे के चक्कर में अपने धन की बर्बादी न करें।
सच्चा मन
भगवान की भक्ति के लिए सोना, चांदी और महंगे रत्न की आवश्यकता नहीं है बल्कि मात्र सच्चा और साफ दिल ही काफी है।
दान-पुण्य
असहायों की मदद करना जरूरतमंद को दान देना ही असल भगवान की भक्ति और जीवन जीने का असल तरीका है।
कमजोरी और ताकत
कभी भी अपनी कमजोरी या ताकत के बारे में किसी को भी पता नहीं लगने दें।
अतीत
किसी के भी सामने अपनी अतीत की बात न करें अपनी अतित की गलतियों और आदतों से सिख लेकर उन्हें भूल जाएं
SDM कैसे बनीं ज्योति मौर्य? जानें अफसर बनने तक का सफर