SDM कैसे बनीं ज्योति मौर्य? जानें अफसर बनने तक का सफर
By Mahima Sharan06, Jul 2023 05:17 PMjagranjosh.com
एसडीएम ज्योति मौर्य
इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य के साथ चल रही विवादों के कारण चर्चा में बनी हुई है, न्यूज के साथ-साथ उनकी कई सारी मिम्स भी वायरल हो रही है।
शादी से पहले पढ़ाई
अपनी शादी के वक्त ज्योति ग्रेजुएशन की छात्रा थीं, उनकी पढ़ाई पूरी भी नहीं हुई थी और हाथ पीले हो गए थे, लेकिन पति आलोक मौर्य ने पढ़ाई पर कोई रुकावट नहीं आने दी।
पति ने पूरी करवाई पढ़ाई
ग्रेजुएशन पूरा करने ने आलोक ने ज्योति को UPPPSC की तैयारी करवाई, उसके लिए उन्होंने कई सारे ट्यूशन भी लगवाएं।
पढ़ाई में अव्वल
पढ़ाई के मामले में ज्योति शुरू से ही अच्छी थी इसलिए साल 2016 में उन्होंने 16वीं रैंक से PSC की परीक्षा पास कर ली
पोस्टिंग
बनारस की रहने वाली ज्योति की PSC बनने के बाद पोस्टिंग जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, और लखनऊ में हो चुकी है।
वर्तमान की पोस्ट
कई जिलों में SDM के पद पर तैनात रहने के बाद Jyoti Maurya वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में GM के पद पर तैनात है।
UGC Fee Refund Policy: जानें कितने दिनों में कितनी फीस होगी वापस?