UGC Fee Refund Policy: जानें कितने दिनों में कितनी फीस होगी वापस?


By Priyanka Pal06, Jul 2023 05:19 PMjagranjosh.com

यूजीसी निर्देश -

एडमिशन के समय जो विश्विद्यालय या कॉलेज यूजीसी गाइडलाइन के जरिए स्टूडेंट जो एडमिशन कैंसिल करा देते थे उनकी फीस रिफंड नहीं की जाती थी।

अब फीस होगी वापस -

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं जिसमें स्टूडेंट के एडमिशन कैंसिल कराने पर फीस वापस की जाएगी।

कितना दिन में होगी फीस वापस ?

जो भी स्टूडेंट 15 दिन या उससे पहले अपना एडमिशन कैंसिल कराते हैं तो उनकी 100% फीस वापस कर दी जाएगी।

90 प्रतिशत फीस -

उन स्टूडेंट की 90 प्रतिशत फीस वापस की जाएगी जो लास्ट डेट से 15 दिन से पहले प्रवेश कैंसिल कराते हैं।

80 प्रतिशत -

प्रवेश की ऑफिशियल रूप से लास्ट डेट के 15 दिन या उससे कम दिनों में कैंसिल कराने पर 80% फीस रिफंड की जाएगी।

50 प्रतिशत -

30 दिन या उससे कम, लेकिन प्रवेश की औपचारिक रूप से अधिसूचित समय सीमा के 15 दिन से अधिक।

प्रोसेसिंग फीस -

वहीं, 31 अक्टूबर तक इनरोलमेंट वापस लेने वालों के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में 1,000 रुपये से अधिक की कटौती नहीं की जानी चाहिए।

6 Super-Foods To Boost Your Memory