ये नेगेटिव बातें कम करती हैं बच्चों का आत्मविश्वास


By Mahima Sharan09, Feb 2024 10:00 AMjagranjosh.com

ये बातें बच्चों का आत्मविश्वास करती है कम

अक्सर मां-बाप अनजाने में अपने बच्चों को कुछ ऐसी बात बोल जाते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है। एक माता-पिता के तौर पर आपको खुद में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।

तुम किसी काम के नहीं हो

अगर आप अपने बच्चों को हमेशा यही बात बताते रहते हैं क्योंकि वह कोई भी काम परफेक्ट तरीके से नहीं कर पाते हैं तो इस आदत को छोड़ दें, इससे आपका बच्चा खुद को दूसरों से कम समझने लगेगा।

बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करना

बच्चों के साथ कभी भी दुर्व्यवहार न करें। अभद्र लैंग्वेज सुनने से बच्चों के मन में नकारात्मकता आती है, जिसका असर उनके मानसिक स्तर पर भी पड़ता है। बच्चे भी दुर्व्यवहार करना सीखते हैं, इसलिए कभी भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार न करें।

भाई/बहन आपसे बेहतर हैं

कभी भी अपने दो बच्चों की तुलना न करें। ऐसा करने से बच्चे हीन भावना प्रकट होती है। इसके अलावा उनमें अपने भाई-बहनों के प्रति ईर्ष्या की भावना भी हो सकती है।

बच्चों का मजाक उड़ाना

बच्चे चाहे उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो, कभी भी उनका मजाक न उड़ाए। खासकर दूसरों के सामने क्योंकि ऐसा करने से बच्चों का आत्मविश्वास कम होता है।

दूसरे बच्चों से तुलना

हर बच्चा प्यारा है। हर किसी की आदतें अलग-अलग होती हैं लेकिन एक आदत बचपन में आम होती है, वो ये कि जब बच्चे दूसरे बच्चों को अच्छा बनने के लिए कहते हैं तो वे उसे अपने मन में ले लेते हैं।

हर काम में कमियां निकालना

बचपन में किसी भी काम को अच्छे से करने से ज्यादा जरूरी है कि बच्चे कोई न कोई एक्टिविटी करते रहें। ऐसा करने से बच्चे की ऊर्जा सही दिशा में जाती है।

दूसरों के सामने बच्चे के बारे में बुरा बोलना

कई माता-पिता अपने बच्चों के बारे में दूसरे लोगों या आस-पड़ोस से शिकायत करते रहते हैं। कई बार माता-पिता मजाक में या सिर्फ गपशप के इरादे से ऐसा करते हैं, लेकिन ये बातें बच्चे के मन में घर कर जाती हैं और उनका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है।

घर में मातृभाषा में बोलना क्यों जरूरी है? जानें