Gurugram University : गुरूग्राम में लागू होगी नई शिक्षा नीति


By Priyanka Pal22, Jun 2023 09:51 AMjagranjosh.com

गुरूग्राम यूनिवर्सिटी -

गुरूग्राम यूनिवर्सिटी के अंडर आनेवाले मेवात और गुरूग्राम जिले के सरकारी और निजी कॉलेज स्टूडेंट को इंतजार करना पडेगा।

आने वाले संस्थान -

गुरूग्राम यूनिवर्सिट के तहत दोनों जिले के करीब 70 सरकारी और निजी संस्थान आते हैं।

नए एजुकेशन पॉलिसी -

2023 - 24 शैक्षणिक सत्र के ग्रेजुएशन के दाखिले नए शिक्षा पॉलिसी के तहत किए जा रहे हैं।

कॉलेज स्टूडेंट्स को इंतजार -

स्टूडेंट्स को नई शिक्षा पॉलिसी के अंतर्गत अपनी ही स्ट्रीम में बंधकर नहीं रहना होगा।

डिग्री के बीच कॉलेज भी बदल सकते हैं -

यूजी कोर्स के स्टूडेंट अपना क्रेडिट स्कोर के साथ 1 साल के बाद अपना कॉलेज बदल भी सकते हैं।

एक साथ कर सकेंगे कई कोर्स -

स्टूडेंट्स अपने मुख्य पढ़ाई के साथ अलग - अलग लैंग्वेज व अन्य सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकेंगे।

मैनेजमेंट कार्स -

यह कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को स्टैटिक्स कंप्यूटर जैसे शॉर्ट टर्म कोर्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

एग्जाम से एक हफ्ते पहले ऐसे करें रिवीजन