एग्जाम से एक हफ्ते पहले ऐसे करें रिवीजन
By Priyanka Pal
21, Aug 2023 12:50 PM
jagranjosh.com
एग्जाम
अगर आप भी अच्छे मार्क्स से पास होना है तो अच्छे से करें एग्जाम की तैयारी जिससे फुल आएंगे मार्क्स।
सिलेबस करें पूरा
आपको अपने सब्जेक्ट से जुड़ा सिलेबस जरूर पता होना चाहिए इससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में आसानी रहती है।
टॉपिक्स को समझे
हमेशा किसी भी चेप्टर को पढ़ने से पहले उस टॉपिक के बारे में अच्छे सेे जान लें जो आपको चेप्टर को समझने में मदद करेगा।
नोट्स -
अगर दोस्तों के पास नोट्स हैं तो उनके नोट्स की सहायता से प्रैक्टिस करें।
सुबह उठकर पढ़े
सुबह जल्दी उठकर रिवीजन करने की कोशिश करें क्यूंकि सुबह-सुबह आपका दिमाग तरोताजा होता है।
फोर्मेट से करें तैयारी -
अगर आप फॉर्मेट के हिसाब से रिवीजन करेंगे तो आप जल्दी से सिलेबस पूरा कर सकेंगे।
सैंपल पेपर -
पिछले साल के पेपर और लेटेस्ट सैंपल पेपर से तैयारी करने से आपको अपने एग्जाम पैटर्न को समझने में हेल्प होगी।
ऑफिस में एक अच्छी और बेस्ट टीम कैसे बनाएं? जानें
Read More