इन यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन के लिए देना होगा एग्जाम


By Priyanka Pal11, Aug 2023 11:51 AMjagranjosh.com

एनटीए -

नेशनल टेस्टिंग एजेसी ने कई पीएचडी प्रोग्राम मेें एडमिशन के लिए एक कॉमन एडमिशन एग्जाम आयोजित करेगा।

एडमिशन -

जो भी उम्मीदवार PhD एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें NTA एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ही मिलेगा।

ऑफिशियल वेबसाइट -

इच्छुक उम्मीदवार PhD Entrance की ऑफिशियल वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कॉमन पीएचडी टेस्ट -

अभी कॉमन पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन चल रहे हैं जिसके लिए कैंडिडेट 8 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन यूनिवर्सिटी के लिए देना होगा एंट्रेंस एग्जाम -

उम्मीदवारों को PhD के लिए एंट्रेंस टेस्ट डीयू, जेएनयू, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के लिए एग्जाम देना होगा।

कोर्स से जुड़ी बातें -

इस कोर्स के लिए रिलेटिड विषय में पीजी होलडर्स अप्लाई कर सकते हैं और जो लास्ट इयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा -

इस कोर्स के लिए आयु सीमा के लिए कोी लिमिट नहीं है किसी भी उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम -

परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

टेस्ट मोड -

यह टेस्ट सीबीटी यानी कंप्यूटर मोड में होगी जिसमें दो सेक्शन होंगे पहला रिसर्च और दूसरा विषय का।

ICSE बोर्ड ने 'न्यू एजुकेशन पॉलिसी' के तहत 5 नए कोर्स किए शुरू