दुनिया में रेलवे का इतिहास सालों पुराना माना जाता हैं और रेलवे काफी सुविधाजनक साधन भी माना जाता ये ही कारण है कि आज दुनिया के हर कोने में रेलवे स्टेशन मिल जाएगा।
पुराने स्टेशन
दुनिया भर में लाखों रेलवे स्टेशन हैं कोई अपनी खूबसूरती तो कोई अपने ऐतिहासिक इतिहास के लिए जाना जाता हैं। लेकिन क्या आपने काफी दुनिया के पुराने स्टेशन को देखा हैं।
लिवरपूल रोड स्टेशन
इंग्लैंड में स्थित लिवरपूल रोड स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई। इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है।
ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन
ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन को 15 सितंबर 1830 में बनाया गया था। ये स्टेशन 1830 से लेकर अभी तक सेवाएं दे रहा हैं।
हेक्सहम रेलवे स्टेशन
ये स्टेशन भी दुनिया के सबसे पुराने स्टेशन के लिस्ट में शामिल हैं। इसकी स्थापना 1835 में हुई थी।
डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन
डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे पुराने स्टेशनों में से एक हैं। बता दें कि इस स्टेशन ने लंदन के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
लंदन ब्रिज रेलवे स्टेशन
लंदन की राजधानी इंग्लैंड में स्थित लंदन ब्रिज रेलवे स्टेशन भी दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन हैं इसको 1936 में तैयार किया गया था।
लीवरपूल लाइम स्टेशन
इंग्लैंड में स्थित लीवरपूल लाइम स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टील-ऑपरेटिंग ग्रैंड टर्मिनस मेन लाइन स्टेशन माना जाता है।