ये हैं दुनिया के 8 सबसे पुराने रेलवे स्टेशन


By Priyanka Pal13, Mar 2024 12:54 PMjagranjosh.com

पहली ट्रेन

दुनिया में लगभग सवा सौ साल पहले पहली ट्रेन चलनी शुरू हुयी। इसके 28 साल बाद दुनिया का पहला रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ। क्या आपको पता है दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों के बारें।

लिवरपूल रोड स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई। इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है। साल 1975 के बाद यह स्टेशन एक्टिव नहीं है।

ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 को हुई थी। 1830 से लेकर अभी तक यह रेलवे स्टेशन लोगों को अपनी सुविधाएं देता आ रहा है। इस स्टेशन को भी लिवरपूल और मैनचेस्टर रोड स्टेशन के साथ तैयार किया गया था।

हेक्सहम रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 1835 में हुई थी। ब्रिटेन के इस रेलवे स्टेशन पर आज भी ट्रेने चलती हैं। यह दुनिया का तीसरा सबसे पुराना स्टेशन हैं, लेकिन अब तक सेवा देने वाले स्टेशनों में यह दूसरे स्थान पर आता है।

डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन की स्थापना 1836 में हुई थी। डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे पुराने स्टेशनों में से चौथे स्थान पर आता है। 1915 से 1926 के लिए इस स्टेशन को बंद कर दिया गया था।

लीवरपूल लाइम स्ट्रीट स्टेशन

इंग्लैंड में स्थित लीवरपूल लाइम स्टेशन की शुरुआत साल 1936 में की गई थी। इसे दुनिया का सबसे पुराना स्टील-ऑपरेटिंग ग्रैंड टर्मिनस मेन लाइन स्टेशन माना जाता है।

लंदन ब्रिज रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन को साल 1836 में तैयार किया गया था। समय के साथ इस रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण कई बार किया गया। यह स्टेशन दुनिया के पुराने स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया गया।

युस्टन रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 1837 में की गई थी। इस स्टेशन की शुरुआत 1960 में की गई। साल 1960 के दौर में इसकी इमारत को तोड़कर दोबारा तैयार किया गया था।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

CAA In India: Know In Easy Language, Eligibility And Online Process