Online Coding: कोडिंग में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये 5 किफायती कोर्स
By Priyanka Pal25, Apr 2024 10:53 AMjagranjosh.com
अगर आप हैं कोडिंग के दिवाने तो सबसे उपयोगी साबित होने वाले हैं कोडिंग 2024 के ये 5 फ्री ऑनलाइन कोर्स।
डेटा
BLS यानी यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 और 2023 में 11 प्रतिशत कम होने का अंदाजा लगाया था। लेकिन आज की रिएलिटी इससे विपरीत है।
Crash Course On Python
गूगल ने कौरसेरा के साथ मिलकर पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए एक क्रैश कोर्स पेश किया है। अगर आप एक फ्रेशर हैं तो यह फ्री ऑनलाइन कोर्स आसानी से सीख सकते हैं।
Programming With A Purpose
कंप्यूटर साइंस का यह प्रोग्रामिंग कोर्स कौरसेरा पर फ्री में पलब्ध है, और जो लोग इस फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं। उनके लिए भी यह प्रोग्राम उपलब्ध है।
Based Learning On GitHub
यह एक प्रोजेक्ट लर्निंग कोर्स है जिसे फ्रेशर्स भी आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। यह कोर्स हैंड्स ऑन लर्नर के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
LinkedIn Learning
आपके आत्मविश्वास और कौशल को बेहतर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से यह कोर्स तैयार किया गया है। एक बार लिंक्डइन लर्निंग कोर्स पूरा हो जाने पर आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।
Codeacademy
कोडाएकेडमी के पास एक बुनियादी मुफ्त पैकेज है जो आपको अपनी गति से कोडिंग और HTML या पायथन जैसे तकनीकी कौशल सीखने के लिए प्रेरित करता है।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।