बूझो तो जानें...गूगल पर भी नहीं मिलेंगे इनके जवाब


By Mahima Sharan17, May 2024 04:07 PMjagranjosh.com

क्या आप खुद को स्मार्ट और जीनियस समझते हैं? अगर हां, तो यहां कुछ मजेदार पहेलियां दी गई हैं जिनका जवाब सिर्फ एक जीनियस व्यक्ति ही दे सकता है।

मैं रोज इस्तेमाल में आता हूं, रात में इस्तेमाल आता हूं, मैं हर जगह पाया जाता हूं

जवाब- अंडा एक ऐसी चीज है जिसे हम तोड़ कर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

वो कौन सी चीज है जो सूरज की धूप में भी नहीं सूखती

सही जवाब है पसीना जो धूप में सुखाया ही नहीं जा सकता है।

वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं?

इंसान का जीवन

वो कौन सी चीज है जिसे हम महसूस कर सकते हैं, खा सकते हैं, लेकिन छू और देख नहीं सक

हवा ऐसी चीज है जिसे हम खा सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, लेकिन कभी देख या छू नहीं सकते।

वो कौन सी चीज है जिसे पहना खाया जा सकता है?

लौंग जिसे हम गहने की तरह पहन भी सकते हैं और यह खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपने इन पहेलियां का सही जवाब दिया है, तो वाकई आप एक जीनियस है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

दुनिया की 8 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं