जीनियस हैं तो खोज कर दिखाएं बिल्ली, बड़े-बड़े हुए फेल
By Mahima Sharan25, Jul 2023 06:27 PMjagranjosh.com
क्रिएटिव गेम
खाली बैठे-बैठे अगर आप बोर हो रहे हैं, तो हम आपके लिए एक मजेदार गेम लेकर आएगे है जो मनोरंजन के साथ-साथ आपका माइंड टेस्ट भी करेगा।
ऑप्टिकल इल्यूजन
ऑप्टिकल इल्यूजन एक भ्रम है जो हमारे दिमाग और आंखों का टेस्ट लेता है ये ऐसी चीजों को अनुभव कराती है जो शायद वास्तविकता में नहीं होती है
कौन खेल सकता है
ऑप्टिकल इल्यूजन का गेम केवल वहीं खेल सकते हैं जो वास्तविकता में स्मार्ट, तेज और होशियार है जिनका दिमाग चीता से भी तेज दौड़ता है।
क्या है चैलेंज
यहां पर एक गांव की तस्वीर दी गई है इस तस्वीर में आपको एक बच्चा और बूढ़ी अम्मा दिखाई दे रहें होगें अब आपको इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को ढुंढना है।
टाइम लिमिट
इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को ढूंढने के लिए आपके पास केवल 15 सेकंड का समय है अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं, तो दी गई टाइम लिमिट में बिल्ली को ढूंढ कर दिखाए।
हिंट
आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ हिंट दें रहे हैं- (1) बिल्ली घर के अंदर नहीं है, (2) बिल्ली बाहर कही से छुप से सभी को देख रही है।
सही जवाब
अगर आपने बिल्ली ढूंढ ली हैं तो आपकी नजर वाकई में बाज की तरह है जिन्हें अभी भी बिल्ली नहीं मिली उन्हें बता दें कि बिल्ली झाड़ियों में छिप पर बैठी है आप यहां तस्वीर भी देख सकते हैं।
नाखूनों की शेप से करें पर्सनैलिटी की पहचान, जानें ट्रिक