बच्चों में दिखें ये बदलाव, समझ जाए उन्हें आपकी मदद की है जरूरत


By Mahima Sharan12, Apr 2024 08:00 PMjagranjosh.com

बच्चों के व्यवहार में बदलाव

बिजी लाइफ में पेरेंट्स के पास बच्चों को समय देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बच्चा अपने माता-पिता की अटेंशन पाने के लिए कुछ हरकतें शुरू कर देते हैं।

इन बातों पर दें ध्यान

ये हरकतें शायद कुछ पेरेंट्स को बुरी लगे। लेकिन पेरेंट्स के तौर पर आपको यह समझने की जरूरत है कि अचानक से आपके बच्चे के व्यवहार में क्यों बदलाव आती है।

उम्र के साथ बदलाव

बच्चा जब बड़ा होता है तो उसके व्यवहार में बदलाव देखने को मिलता है। जब पेरेंट्स इन बदलावों को अनदेखा कर देतें हैं, तो बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है।

चिड़चिड़ापन

बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता उनकी छोटी-छोटी बातों पर अटेंशन दें। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल में पेरेंट्स बच्चों को सही से समय नहीं दे पाते जिससे बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं।

टाइम स्पेंड करें

पेरेंट्स की बिजी शेड्यूल के बीच कई बच्चे उनके साथ समय बिताना चाहते हैं। वे अपने माता-पिता का अटेंशन पाने और करीब आने की भी कोशिश करते हैं। इस वक्त आपको समझना होगा कि उन्हें आपके प्यार की जरूरत है।

दूसरे बच्चों से जलन

जब माता-पिता बच्चों के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं तो बच्चे समझते हैं कि वे उन्हें प्यार नहीं करते। ऐसे में वे अपने भाई-बहन से जलने लगते हैं। बच्चे को समय के साथ-साथ स्पेशल ट्रीटमेंट की भी जरूरत होती है।

छोटी-छोटी बात पर इमोशनल होना

कुछ बच्चे बहुत जल्द इमोशनल हो जाते हैं और छोटी-छोटी बातों पर रोने लगते हैं। ऐसा वे अपने माता-पिता का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए करते हैं।

ज्यादा गुस्सा और चिड़चिड़ापन

कुछ बच्चे पेरेंट्स की अटेंशन ना मिलने के कारण चिड़चिड़े हो जाते हैं और वे उनके व्यवहार से साफ झलकता है। ऐसे बच्चे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और दूसरों पर चिल्लाते हैं।

अगर आप अपने बच्चों के व्यवहार में इन आदतों को नोटिस किया हैं, तो आज से ही ध्यान देना शुरू कर दें।

कंप्यूटर से भी तेज चलेगा दिमाग, करें ये काम