इन 8 आदतों वाले मां-बाप के बच्चे दिमाग से होते हैं तेज


By Mahima Sharan09, Mar 2024 06:17 AMjagranjosh.com

कैसे बनते हैं बच्चे बुद्धिमान

हर बच्‍चा अलग होता है, कोई दिमाग से बहुत तेज होते हैं, तो किसी को छोटी-छोटी चीजों को समझने में समय लगता है। वहीं, किसी बच्चे में बहुत कॉन्फिडेंट होता है जबकि किसी कोई शर्मीले होते हैं। आइए जानते हैं कि माता-पिता कि कौन सी आदत बच्चों को बुद्धिमान बनाती है।

बच्चों को अनुशासन में रखना

मानसिक रूप से मजबूत बच्चों के माता-पिता अपने घर में अनुशासन बनाए रखते हैं और कुछ सीमाएं भी बनाए रखते हैं। हमेशा अनुशासन बनाए रखने से बच्चा समझ जाता है कि उसे किसके सामने कैसा व्यवहार करना है।

बच्चों को स्वतंत्र रखना

बच्चों में स्वतंत्रता की भावना का होना भी बहुत जरूरी है। ये माता-पिता अपने बच्चे को अनुशासन में रखते हैं लेकिन उसे आजादी भी देते हैं। वे अपने बच्चों को अपनी पसंद बनाने और अपनी गलतियों से सीखने का मौका भी देते हैं।

सकारात्मक रोल मॉडल बनें

मानसिक रूप से मजबूत बच्चों के माता-पिता में स्वयं वे गुण होते हैं जो वे अपने बच्चे में चाहते हैं। उनमें दया और सहानुभूति की भावना होती है जो उनके बच्चे भी उन्हें देखकर सीखते हैं। उनमें ऐसी भावना होती है कि जैसे वे होते है उन्हीं आदतों से बच्चों को ज्ञान देते हैं।

बच्चों को इमोशनल स्पोर्ट देना

देखा गया है कि मानसिक रूप से मजबूत बच्चों के माता-पिता इमोशनल लेबल पर बहुत बुद्धिमान होते हैं। वे अपनी भावनाओं को समझने और मैनेज करने में एक्सपर्ट होते हैं और अपने बच्चों को भी ये कौशल सिखाते हैं।

बच्चों से खुलकर बात करना

ये माता-पिता अपने बच्चों को खुले बातें कहने का अवसर देते हैं। इसका मतलब यह है कि ये बच्चे खुलकर अपने माता-पिता के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। ये माता-पिता अपने बच्चे की बात सुनते हैं और उसके विचारों पर ध्यान देते हैं।

वे लचीले भी रहते हैं

वे अपने बच्चों से नियमों का पालन तो करवाते हैं, लेकिन ज्यादा सख्ती नहीं बरते। वे सिचुवेशन के हिसाब से बदलना जानते हैं। वे बच्चों पर ज्यादा दबाव नहीं बनाते और उन्हें अपने लिए निर्णय लेने का मौका भी देते हैं, जिससे उन्हें अपनी जिम्मेदारी का पता चला।

बच्चों के साथ समय बिताते हैं

आज के समय में ज्यादातर पेरेंट्स वर्किंग होते हैं, लेकिन बुद्धिमान बच्चों के माता-पिता इस बात को बहुत अच्छे से समझते हैं कि उनके बच्चों को उनके समय की जरूरत है। इसलिए एक व्यस्थ्य दिन के बावजूद में कुछ समय अपने बच्चों के साथ जरूर बीताते है।

बच्चों को चैलेंज लेने का मौका देते हैं

आज के समय में ज्यादातर पेरेंट्स यह चाहते है कि उनके बच्चों को लाइफ में ज्यादा परेशानियां न झेलनी पड़े। हालांकि एक बुद्धिमान पेरेंट्स यह जानते हैं कि जीवन में सफलता पाने के लिए चैलेंज फेस करना बेहद ही जरूरी है।  

अच्छे नंबर के लिए इन चीजों पर करें फोकस