PM Kisan Scheme 2024: पीएम किसानों के खाते में डालेंगे 2 हजार रूपये की राशि


By Priyanka Pal28, Feb 2024 06:18 PMjagranjosh.com

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024

इस योजना का उद्देश्य किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये की सहायता प्रदान करना है। योजना की 16वीं किस्त जारी की जाएगी। यह योजना का लाभ किसान उठा सकते हैं। जानिए राज्य सरकारें और केंद्र कैसे करती हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का चयन।

योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय योजना है। जिसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों को एक साल में 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। इस योजना से 11 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं।

कितनी किस्ते दी गई

अब तक किसानों के खाते में 15 किस्ते दी जा चुकी हैं और अब 16वीं किस्त जारी होगी। लाभार्थी किसान अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी किस्त की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं।

बढी किस्त

किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे। योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम उनके खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है।

अन्य राज्य

इस योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को हर साल 6000 रुपये की राशि मिलती है। इसके साथ ही पीएम राज्य में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को लागू करेंगे।

ऐसे करें स्टेटस चेक

पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर Know Your Status पर क्लिक करें।

डिटेल्स

अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। अब स्क्रीन पर कैप्चर कोड आएगा, इसे दर्ज करें। सभी जानकारी भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस दिखाई देगा।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

राज्यसभा का चुनाव कैसे होता है?