Internet Slangs: सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं ये शब्द


By Mahima Sharan10, Oct 2023 04:20 PMjagranjosh.com

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया का ट्रेंड चरम पर है। आज छोटे उम्र से ही युवा कई सारे इंटरनेट  प्लेटफॉर्म पर अपनी आईडी बना कर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कुछ शब्द है जो कि युवाओं के बिच बेहद ही पॉपुलर है।

क्रे-क्रे

इस शब्द का मतलब है किसी खास चीज के लिए दिवानगी। यंगस्टर्स चैट्स के दौरान इस शब्द का कई बार इस्तेमाल करता है।

डेस्पो

डेस्पो का अर्थ है डेस्परेट। जिसका मतलब बेसब्री से इंतजार करना।

एल्फी

सल्फी तो हम सब रोजाना ही लेते हैं। वहीं बड़ों से साथ ली गई फोटो को एल्फी कहा जाता है।

IJBOL

अब LOL की जगह IJBOL का इस्तेमाल किया जाता है जिसका मतलब है (I just burst out laughing)।

ghosted

जब आपका कोई खास आपसे बातचीत करना बंद कर दें उसे घोस्टिंग कहा जाता है।

फ्लर्टेशनशिप

यह शब्द फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप से मिलाकर बना है। जिसका अर्थ है दोस्ती से ज्यादा और रिलेशनशिप से कम।

फोमो

`फियर ऑफ मिसिंग आउट।’ जब आपको लोगों से सामने अकेला होने का डर सताता है तो उस स्थिति को फोमो कहा जाता है।

फोबर

जब सोशल मीडिया पर अच्छा दिखने के लिए आप अपने नेचुरल फोटो को ज्यादा एडिट करते हैं उसे फोबर कहा जाता है।

क्यों आ रहा है इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज? जानें