राजस्थान प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
By Priyanka Pal08, Apr 2024 09:15 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। राजस्थान में प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर निकाली गई भर्ती। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जान लें आवेदन प्रक्रिया।
लास्ट डेट
प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर सहित 181 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए, आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च से जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल, 2024 तक करें आवेदन।
वेबसाइट
संबंधित भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। वह ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास लॉ में डिग्री या इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया होना चाहिए। तभी वह इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंसरशीट के मूल्यांकन में स्केलिंग, माॅडरेशन, नाॅर्मलाइजेशन की प्रोसेस को अपनााया जा सकता है।
सैलरी
भर्ती के लिए आवेदन करने के साथ ही जनरल, ओबीसी, ईबीसी उम्मीदवार को 600 रुपये। ओबीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल - 11 के अनुसार ग्रेड पे 4200 दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर लिंक सेक्शन के रिकार्ड भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।
स्टेप 2
ऑनलाइन अप्लाय लिंक पर क्लिक करें। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर लें। लॉग इन करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
गुजरात पुलिस भर्ती, परीक्षा के आधार पर होगा सिलेक्शन