सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम


By Mahima Sharan01, Jul 2024 06:51 PMjagranjosh.com

रिटायरमेंट प्लान

रिटायरमेंट के बाद अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर ज्यादातर लोग हमेशा चिंतित रहते हैं, क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, ऐसे में रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन जीने के लिए आपको एक अच्छा रिटायरमेंट फंड तैयार रखना होगा।

सीनियर सिटीजन पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर ब्याज दर 8.2 है, जो किसी भी बैंक की एफडी से ज्यादा है। इसमें 60 साल या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति या पति या पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं।

कितने साल तक रखना है पैसा

इस स्कीम में आपको कम से कम पांच साल तक अपना पैसा पोस्ट ऑफिस में जमा रखना होता है। आप चाहें तो पांच साल की मैच्योरिटी के बाद भी इस स्कीम को तीन साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको मैच्योरिटी के एक साल के अंदर ही इसे बढ़ाना होगा।

पेनाल्टी

अगर इस अवधि से पहले इस अकाउंट को बंद किया जाता है तो नियमों के मुताबिक आपको पेनाल्टी देनी होती है। अगर मैच्योरिटी अवधि से पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट बंद कर दिया जाता है और पूरी रकम नॉमिनी को दे दी जाती है।

निवेश सीमा

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कोई भी सीनियर सिटीजन 3 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है, जबकि न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रुपये है। इस स्कीम में आपकी जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है।

टैक्स छूट

इस स्कीम में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ आप टैक्स छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट दी जाती है।

सीनियर सिटीजन के लिए ये स्किम बेस्ट है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

देश में आज से 3 नए क्रिमिनल लॉ हुए लागू