स्कूल लाइफ में ही सीख लेने चाहिए ये प्रैक्टिकल स्किल


By Mahima Sharan09, Nov 2024 11:44 AMjagranjosh.com

बेसिक प्रैक्टिकल स्किल

कुछ ऐसी बेसिक स्किल्स है, जिसे स्कूल लाइफ में ही सीख लेनी चाहिए, ताकि बाद में आपको समस्याएं न हो। यहां कुछ ऐसी ही स्किल्स के बारे में बताया गया है-

खाना बनाना

खाना बनाना किसी एक जेंडर का काम कर्तव्य नहीं है। कई बार हमें पढ़ाई या नौकरी के लिए घर से बाहर रहना पड़ता है, ऐसे में हर किसी को खाना बनाना आना चाहिए।

नेविगेशन स्किल्स

नेविगेशन को जियोग्राफी की कक्षा में पढ़ाया जा सकता है, लेकिन बच्चों को नक्शा पढ़ना सीखना चाहिए। आजकल, हम अपने डिवाइस पर बहुत ज्यादा निर्भर रहते हैं। समस्या तब आती है जब हमारी तकनीक विफल हो जाती है या हम किसी दूरदराज के इलाके में यात्रा करते हैं और सेवा बंद हो जाती है।

फाइनेंस और बजट बनाना

बैंकिंग सिस्टम को समझना और वास्तविक दुनिया में फाइनेंस कैसे काम करता है, यह जानना बहुत ज़रूरी है, फिर भी यह स्कूल में मुख्य विषय नहीं है। बजट बनाना सीखना एक जरूरी कौशल है, जिसमें बहुत से वयस्क अच्छे नहीं होते।

पर्यावरण की देखभाल

पर्यावरण की देखभाल महत्वपूर्ण है, फिर भी इसे कक्षा में पर्याप्त रूप से पढ़ाना नहीं जाता है। अगर स्कूल में पर्यावरण अध्ययन के बारे में अनिवार्य कक्षा होती, तो पृथ्वी शायद अधिक स्वच्छ होती।

बिजनेस स्किल

अगर हम हाई स्कूल या पोस्ट-सेकेंडरी में व्यवसाय की कक्षा नहीं लेते हैं, तो हम इसके बारे में ज़्यादा नहीं सीख पाते हैं। कॉर्पोरेट जगत में सफलता के लिए बिजनेस स्किल बहुत ज़रूरी कौशल हैं।

ये स्किल हर बच्चे के पास होनी चाहिए। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

साइकोलॉजी के अनुसार खराब क्वालिटी वाले व्यक्ति में होते हैं ये 10 लक्षण, ऐसे करें सुधार