जयपुर की रहनेवाली प्रिय सेरेब्रल पाल्सी से बचपन से पीड़ित हैं।
By Gaurav Kumar
25, Nov 2022 11:42 AM
jagranjosh.com
पढ़ाई की शौकीन प्रिया को किसी स्कूल ने उन्हें एडमीशन नहीं दिया।
कहीं एडमीशन नहीं मिला तो अपनी सारी पढ़ाई घर रहकर ही पूरी की और नेट का एग्जाम पास किया।
प्रिया मानती हैं कि उनका शहर और राज्य उन जैसे दिव्यांगों के लिए फ्रेंडली नहीं है।
राजस्थान को डिसेबल्ड फ्री बनाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन मुहिम शुरू की ताकि उनकी आवाज़ सरकार तक पहुंचे।
लोग उन्हें बेचारी कहकर बुलाते थे और लोगों को लगता था की वह पढ़ाई भी नहीं कर पाएंगी।
प्रिया ने लोगों की परवाह किए बगेर अपनी पढ़ाई जारी रखी और NET का एग्जाम पास कर अब इतिहास में Phd कर रही हैं।
वह कहती हैं उनके माता – पिता ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया है उनके हर डिसीजन को सराह है।
विराली मोदी के यूट्यूब वीडीयो देखकर पीटिशन के बारे में पता किया फिर ‘हमारे लायक दुनिया बनाओ’ कैपेन शुरू किया।
THANK YOU FOR WATCHING
मेमोरी शार्प रखने के लिए अपनाएं यह तरीके
Read More