ये 10 प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में बनाएंगे जीनियस


By Mahima Sharan20, May 2024 03:36 PMjagranjosh.com

आसान होगा मुश्किल सब्जेक्ट

12वीं के बाद ज्यादातर बच्चे साइंस से इसलिए डरते हैं, क्योकि फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ को सबसे कठिन विषय माना जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है जब आप निश्चित रणनीति से पढ़ाई करते हैं, तो मुश्किल से मुश्किल विषय भी आसान हो जाता है।

बेसिक समझे

मुश्किल से मुश्किल विषयों से निपटने का सबसे आसान तरीका है बेसिक क्लियर करना। क्योंकि जब-तब नींव मजबूत नहीं होगा तब-तक आप स्पष्ट समझ प्रॉब्लम सॉल्विंग नहीं समझ सकते।

नियमित अभ्यास

किसी भी विषय में महारत हासिल करने का सबसे बेस्ट तरीका है नियमित अभ्यास करना। इसलिए रोजाना प्रैक्टिस करना बेहद ही जरूरी है।

डिवाइड करें

जब कोई चीज आपको पड़ाड की तरह बड़ा और मुश्किल लगने लगे, तब डिवाइड थियोरम का उपयोग करें। जब आप बड़े अवधारणाओं को भागों में बांटेंगे तब आप उसे आसानी से समझ पाएंगे।

पिक्चर का ले सहारा

पीसीएम एक ऐसा विषय है जहां आपको हर कॉन्सेप्ट के लिए पिक्चर मिल जाते हैं। इसलिए जब कही भी आप अटकटे हैं, तब पिक्चर के माध्यम से आप उन चीजों को और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

अलग-अलग मेथर्ड

पीसीएम में रटने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपको किसी कोई मेथर्ड समझ नहीं आ रहा, तो उसके पीछे समय बर्बाद करने से बेहतर है अलग-अलग मेथड का प्रयोग करें।

मदद लें

कोई भी इतना ज्ञानी नहीं है कि सभी कुछ खुद ही सॉल्व कर ले। हम सभी को दूसरों के मदद कि जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आपको किसी कॉन्सेप्ट को समझने में परेशानी हो रही है, तो मदद मांगने से न हिचकिचाएं।

तार्किक सोच

हर समस्या में एक तर्क छिपा होता है। अगर आप उसे समझ गए, तो मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को भी आसानी से निपटा सकते हैं। इसलिए अपने प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में तार्किक सोच को विकसित करे।

टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें

इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर चीज का समाधान पाना मुमकिन है। अगर आप कही अटकते हैं तब किसी ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करें जिसकी मदद से आपको आपका सही जवाब मिल सके।

निरंतर रहें और धैर्य रखें

किसी भी चीज में एक्सपर्ट होने का गुरुमंत्र है निरंतर प्रयास और धैर्य। अगर 1-2 बार आपका जवाब गलत आता है तो हिम्मत न हारे, बल्कि धैर्य रखें और शांत दिमाग से दोबारा प्रयास करें।

इन टिप्स को फॉलो कर के आप भी किसी इन विषयों में एक्सपर्ट बन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

Fear Of Failure? Easy Tips To Overcome It