Google: गूगल में जॉब लगने का पूरा प्रोसेस यहां जानें
By Priyanka Pal07, Nov 2023 01:27 PMjagranjosh.com
गूगल जॉब
इस जानी मानी कंपनी में कोई भी काम कर सकता है, यहां इंटर्नशिप करने वाले कैंडिडेट को भी लाखों में स्पाइपेंड दिया जाता है।
गहरी रिसर्च
गूगल में काम करने के लिए आपके अंदर बेहतरीन कौशल, विचार, अनुभव और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का होना जरूरी है।
अनुभव
गूगल किसी भी व्यक्ति को कंपनी में हायर करने से पहले मजबूत टेक्निकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमताओं की परख करता है।
बायोडेटा
आपका एक मजबूत बायोडेटा जिसमें आपकी अचीवमेंट, एक्पीरियंस, कोई भी प्रोजेक्ट या कोई भी सर्टिफिकेट को मेंशन जरूर करें।
आवेदन
भर्तियां निकलने पर आप गूगल की करियर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए या इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर कर सकते हैं।
इंटरव्यू
यहां का इंटरव्यू काफी कठिन माना जाता है जिसके लिए आपकी तैयारी मजबूती से होनी चाहिए। कोडिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट सहित टेक्निकल इंटरव्यू के कई राउंड के लिए तैयारी जरूर करें।
दृढ़ रहें
गूगल में आवेदन की प्रक्रिया लंबी होती है इसलिए धैर्य रखें और लगातार बने रहें. साथ ही रेलिवेंट पोजीशन पर आवेदन करते रहें।
सीखना
अपने को बेहतर ढंग से निखारने के लिए डेवलप करना जारी रखें और अपने फील्ड की नई टेक्नोलॉजी और ट्रेंड से अपडेट रहें।
करियर चुनते वक्त इन बातों को इग्नोर कर देतीं हैं लड़कियां