पकड़ना है दूसरों का झूठ, आजमाएं ये 5 साइकोलॉजिकल ट्रिक
By Priyanka Pal16, Nov 2024 03:41 PMjagranjosh.com
कुछ लोगों को हर बात में झूठ बोलने की बहुत बुरी आदत होती है। आज इस वेब स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ट्रिक के बारे में जिससे आप दूसरों का झूठ आसानी से पकड़ सकते हैं।
झूठ बोलना
अगर आपके दोस्त आपसे कभी झूठ बोलते हैं तो इन साइकलॉजिकल ट्रिक्स को अपनाकर आप इसका पता लगा सकते हैं।
बॉडी लैंग्वेज
व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज काफी कुछ बयां करती है जैसे हाथों का घबराना, अपने कंधे को और खुद को लंबे समय तक खड़े नहीं रख पाना।
एक्सप्रेशन
जब सामने वाला व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसकी नाक फूलना, होंठ काटना, तेजी से पलक झपकाना और जल्दी पसीना आ जाना।
आंखों के सिग्नल
जब भी आप सामने वाले व्यक्ति से कोई सवाल पूछते हैं, तो जब भी वह अपनी राइट साइड देखता है तो इसका मतलब है कि कोई नई कहानी की कल्पना कर आपको बताने का प्रयास करता है।
लैफ्ट साइड देखना
जब कोई व्यक्ति लैफ्ट साइड देखता है तो वह अपनी कोई बात को याद करने का प्रयास कर रहा होता है।
पलक छपकाना
जब व्यक्ति झूठ बोल रहा होता है तो उसकी पलक छपकने का समय बहुत स्लो हो जाता है और झूठ बोलने के बाद ब्लिंक तेजी से करने लगता है।
बोली
वे सामान्य से ऊंचे या निचले स्वर में बोलना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको सामने वाले का बात करने का तरीका बनावटी लगने लगे तो इससे भी साफ पता चलता है कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।