इन 7 साइकोलॉजिकल ट्रिक से करें किसी भी सिचुएशन को हैंडल


By Priyanka Pal28, Jan 2024 02:07 PMjagranjosh.com

साइकोलॉजिकल ट्रिक

कोई भी मनोवैज्ञानिक तरीका आपके लिए तब काम का हो सकता है जब आप उसे समझने का प्रयास करें।

टेबल से दूर बैठे

यदि आप सामने वाले व्यक्ति से दूर हटकर बैठते हैं तो यह दर्शाता है कि आप उसके तर्क से सहमत नहीं हैं।

सामने वाले को देखना

जब भी आपको ऐसा एहसास हो कि सामने वाले व्यक्ति आपको अपनी पूरी बात नहीं बता रहा है, तो बात करना बंद कर दें और उनको ऊपर से नीचे तक देखें। इसके बाद उसे ऑक्वर्ड महसूस होगा।

ऑप्शन देकर बात करें

यदि आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके मन का करे तो उसे किसी भी कार्य को करने के लिए ऑप्शन दें। इससे आपकी बात उसके लिए ऑर्डर की तरह नहीं होगी।

ज्यादा बोलने वाले को कैसे चुप कराएं ?

यदि सामने वाला व्यक्ति ज्यादा बोले और आपको अपनी बात रखने का मैका नहीं दे रहा तो आप अपनी किसी वस्तु को गिराकर उठाते हुए अपनी बात रखनी शुरू कर दें। इससे सामने वाले को बुरा भी नहीं लगेगा।

मजाक बनाना

यदि कोई आपके खर्च पर समूह में चुटकुले बना रहा है, तो उन्हें चुटकुले को कई बार दोहराने के लिए कहें।

मांगना

यदि आप किसी से कुछ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसे इस तरह तैयार करने का प्रयास करें जैसे कि यह अनुरोध के बजाय एक प्रस्ताव था।

मेंटल हेल्थ को सुधारने के 7 तरीके