बच्चों की झूठ बोलने की साइकोलॉजी समझें, ऐसे दें सच बोलने की सीख
By Mahima Sharan14, Jun 2024 04:45 PMjagranjosh.com
बच्चों में झूठ बोलने की आदत
जब माता-पिता को यह पता चलता है कि उनका बच्चा उन से झूठ बोल रहा है, तो वे परेशान हो जाते हैं या उनपर गुस्सा होने लगते हैं।
क्यों झूठ बोलते हैं बच्चे
बच्चे अक्सर पूरे आत्मविश्वास के साथ कई तरह के झूठ बोलते हैं, जिससे माता-पिता बहुत परेशान हो जाते हैं। कई बार तो माता-पिता बच्चों के झूठ बोलने की आदत को अनदेखा कर देते हैं। आज कि आनदेखी की हुई आदते ही बच्चों को भविष्य में बड़े झूठ बोलने की हिम्मत देती हैं।
ये टिप्स आएंगे काम
यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चों से झूठ बोलने की आदत छुड़ा सकते हैं।
खुला माहौल
बच्चे अपने प्रियजनों से प्यार पाने के लिए झूठ बोलते हैं। पेरेंट्स के तौर पर यह जानना जरूरी है कि उनके झूठ को बढ़ावा न दें। आपको बच्चों को यह भरोसा दिलाएं कि सच बोलना जरूरी है।
उन्हें नुकसान के बारे में बताएं
अगर वे कोई गलती करते हैं, तो उन्हें बताएं कि वे डरें नहीं और अपनी गलती से सीखने की कोशिश करें। साथ ही, आपको उन्हें झूठ बोलने के नुकसान भी बताने चाहिए।
आपको सच बोलना चाहिए
कई बार ऐसा होता है कि घर के बड़े किसी काम के लिए बच्चों के सामने झूठ बोलते हैं। ऐसे में घर के बड़ों को समझना चाहिए कि बच्चा जो देखेंगे वही सिखेंगा। इसलिए बच्चों के सामने झूठ न बोलें।
उन्हें झूठा न कहें
कई बार माता-पिता गुस्से में बच्चों को झूठा बोल देते हैं। ऐसे में बच्चों का आत्मविश्वास कम होता है और वे आपसे बातें छुपाना शुरू कर देते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप बच्चों के झूठ बोलने की आदत को रोक सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ