इन 10 साइकोलॉजी ट्रिक्स से जानें कि सामने वाला बोल रहा है झूठ
By Mahima Sharan24, Mar 2024 09:55 AMjagranjosh.com
क्या सामने वाला बोल रहा है झूठ
कुछ लोगों की फितरत ही झूठ बोलने की होती है। वे अपना फायदा निकालने के लिए किसी से भी झूठ बोलने में नहीं हिचकिचाते। ये लोग हमारे आस-पास ही होते हैं, ऐसे में इन लोगों से सावधानी बरतने बेहद ही जरूरी है। आइए जानते हैं किसी का झूठ कैसे पड़ते।
कैसे पहचाने किसी का झूठ
उनकी आंखों पर ध्यान दें और देखें कि वे कहां जाते हैं। ध्यान दें कि उनकी आवाज कैसी है और उनकी शारीरिक भाषा को देखें। झूठ को पहचानना चाहते हैं, तो व्यवहार में बदलाव देखें।
आवाज में बदलाव
झूठे लोगों की आवाज बोलते वक्त ऊंची हो सकती है। झूठे व्यक्ति जब बात करते हैं, तो उनकी आवाज दराते हुए आती है। कई बार ऐसे लोग बोलते वक्त दांतों को कुचल कर भी बोलते हैं। ऐसे में समझ जाए कि सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है।
हाथों का तरीका
झूठे लोग बातचीत के दौरान या उससे पहले बोलने के बजाय बोलने के बाद अपने हाथों से इशारों का उपयोग करते हैं। झूठे व्यक्ति का दिमाग कड़ी मेहनत कर रहा है और एक कहानी बनाने के लिए बहुत सी चीजें कर रहा है, इसलिए वे बात-चीत के दौरान हाथों का सोच समझ कर इस्तेमाल करते हैं।
fidgeting
पैरों को इधर-उधर हिलाना, शरीर को आगे-पीछे हिलाना और सिर को बगल में हिलाना भी धोखे का संकेत हो सकता है। जब लोग घबराए हुए होते हैं और झूठ बोल रहे होते हैं, तो उनके नर्वस सिस्टम में उतार-चढ़ाव होता है।
ओरल साइन
झूठ बोलने वालों को सच बोलने वालों की तुलना में सवालों का जवाब देने में अधिक समय लगता है। लेकिन जब उनके पास योजना बनाने का समय होता है, तो झूठे लोग सच बोलने वालों की तुलना में अधिक तेजी से अपना जवाब देना शुरू कर देते हैं।
आई कॉन्टेक्ट
झूठे लोग अपनी बात रखते वक्त किसी से भी आई कॉन्टेक्ट नहीं करते। क्योंकि वे जानते हैं कि वे झूठ बोल रहे हैं इसलिए वे लोगों से आंखें मिलाने से कतराते हैं।
माउथ रिएक्शन
जो लोग झूठ बोलते हैं, वे संवेदनशील सवाल पूछे जाने पर अपने होठों को सिकुड़ने की अधिक संभावना रखते हैं। होठों को सिकुड़ने से यह भी संकेत मिल सकता है कि किसी को बातचीत में शामिल होने का मन नहीं है।
अगर आप भी किसी का झूठ पकड़ना चाहते हैं, तो ये साइकोलॉजिकल टिप्स आपके काम आएंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
एक्सट्रोवर्ट लोगों की 8 आदतें, जो आपके आ सकेंगी काम