पुलकित सम्राट ने दिल्ली के इस स्कूल से की है पढ़ाई


By Priyanka Pal06, Sep 2023 06:35 PMjagranjosh.com

पुलकित सम्राट -

टीवी धारावाहिक से अपने करियर की शुरूआत करने वाले पुलकित सम्राट की एजुकेशन जानकर आप इंप्रेस।

जन्म -

अभिनेता का जन्म दिल्ली के शालीमार बाग में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है।

प्रारंभिक शिक्षा –

पुलकित की 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई मानव स्थली स्कूल, न्यू राजेन्द्र नगर से हुई।

स्कूलिंग -

उसके बाद की पढ़ाई उन्होंने मांटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली से पूरी की।

ग्रेजुएशन –

पुलकित ने दिल्ली से ही बैचलर इन मल्टीमीडिया की भी डिग्री हासिल की है।

करियर -

अभिनेता ने अपने करियर की शुरूआत टीवी धारावाहिक क्योंकि सांस भी कभी बहू से की थी और इसी ने उन्हें पहचान दिलाई।

फिल्मी करियर -

उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म बिट्टू बॉस से हुई और फिल्म फुकरे ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाने का काम किया।

उपराष्ट्रपति ने कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट को दिए शिक्षा मंत्र