राघव जुयाल कितने-पढ़े लिखे हैं?
By Priyanka Pal
09, Aug 2024 12:07 PM
jagranjosh.com
राघव जुयाल
अपने डांस से ऑडियंस का दिल जीतने वाले राघव जुयाल किसी पहचान के मोहताज नहीं। आगे जानिए अपने फेवरेट एक्टर और डांसर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में।
जन्म
राघव का जन्म 10 जुलाई 1991 देहरादून में हुआ था। उन्होंने वहां रहकर अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी।
एजुकेशन
राघव ने स्कूलिंग दून इंटरनेशनल स्कूल से और उसके बाद ग्रेजुएशन डीएवी कॉलेज से की है।
डांसिंग
राघव बचपन से ही डांसर बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने मुंबई आने का सपना देखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से निकल गए।
करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में डांसिंग रियलिटी शो डीआईडी से की। इस शो के जरिए राघव ने अपने फैंस के बीच अलग जगह बनाई।
फिल्म
राघव ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म सोनाली केबल से की थी, इसके अलावा ABC 2 में भी नजर आ चुके हैं।
लीड रोल
सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान करने के बाद राघव इन दिनों अपनी फिल्म किल में नजर आने वाले हैं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Naga Chaitanya: कहां से और कितना पढ़ा लिखा है साउथ का स्टार?
Read More