AI से जानें राजनीति के अलावा, दूसरे प्रॉफेशन में कैसे लगते हैं Rahul Gandhi


By Mahima Sharan18, Jul 2023 04:55 PMjagranjosh.com

अनदेखें फोटो

इन दिनों कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी राजनीति से कटे हुए हैं, वहीं AI की ओर से राहुल के कुछ अनदेखें फोटो शेयर की गई जो ये दर्शाते हैं कि वे राजनीति के अलावे अन्य करियर में कैसे लगेंगे।

बावर्ची

इस फोटो में राहुल गांधी को प्रफेशनल कूक के रूप में दिखागा गया है, जहां वे कुछ सब्जियां काटते हुए जनर आ रहे हैं।

फैक्ट्री वर्कर

फैक्ट्री वर्कर के रूप में राहुल गांधी कड़ी मेहनत करते हुए बड़े ही प्यारे लग रहे हैं।

एस्ट्रोनॉट

राजनीति के अलावे एस्ट्रोनॉट बन कर भी राहुल गांधी एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं इस बात को ये तस्वीर सच साबित कर रही हैं।

पुलिस

राजनीति के अलावा पुलिस बन कर भी राहुल गांधी अपने देश वाशियों की रक्षा का काम बखूबी निभा सकते हैं।

सिपाही

हमारे देश में सिपाही का एक अलह ही रूतबा और औदा होता है इसे के बीच AI द्वारा राहुल गांधी की ये तस्वीर सभी के दिल जीतने वाली है।

डॉक्टर

डॉक्टर को दूसरा भगवान कहा जाता है ऐसे में AI ने राहुल गांधी के डॉक्टर लूक में यह तस्वीर साक्षा की है।

DU Admission 2023 : NIRF रैंकिंग में DU के ये कॉलेज रहे टॉप