RBI में मिल गई नौकरी तो सेट हो जाएगी लाइफ, अभी करें अप्लाई
By Mahima Sharan28, Jul 2024 06:41 PMjagranjosh.com
बैंक में मिलेगी जॉब
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। RBI में 90 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 94 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद ऑफिसर ग्रेड बी के हैं। इनमें जनरल के 66 पद, आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग के 21 पद और सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग के 7 पद शामिल हैं।
अंतिम तिथि क्या है
इन पदों के लिए आवेदन 25 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 है।
कितनी होगी फीस
आरबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये फीस है साथ ही जीएसटी भी देना होगा।
अच्छी सैलरी मिलेगी
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी और सैलरी अच्छी है। यह पद के अनुसार 55,000 रुपये से लेकर 99,000 रुपये प्रति माह तक है। कुछ पदों पर सैलरी 1,22,717 रुपये प्रति माह तक है। साथ ही उम्मीदवारों को सभी सरकारी लाभ भी मुहैया कराया जाएगा।
यह मौका आपका भाग्य बदल सकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ