हर काम को टालता है आपका बच्चा? हो सकती हैं ये वजह


By Mahima Sharan16, Jan 2024 03:00 PMjagranjosh.com

गैजेट्स

कोरोना काल में हमारा स्क्रीन टाइम बढ़ चुकी है। सुबह उठते ही गैजेट्स पर हमारी निर्भरता शुरू हो जाती है और अब बच्चों को भी इसकी लत चुकी है। ज्यादातर बच्चों का काम से भटकने का असल कारण गैजेट्स होता है।

फालतू व्हाट्सएप चैट

टेक्नोलॉजी ने सुविधाएं तो ला दी हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग भी खूब हो रहा है। व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह एक पल में किसी को अपनों से मिला देता है, लेकिन दैनिक कार्यों से दूर कर देता है।

काम में लापरवाही से देरी होती है

अक्सर कुछ लोग काम को कल पर टालते रहते हैं। आपको लगता है कि कल आपके पास पूरा समय है। इस दौरान आप रुके हुए काम पूरे करेंगे। रोजाना की टाल-मटोल के कारण आपके पास लंबित कार्यों का ढेर लग जाता है।

नकारात्मक विचार

कुछ लोग हर विषय पर बहुत ज्यादा सोचते हैं। यदि ऐसा हो तो क्या करना चाहिए? अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या करना होगा? इधर-उधर की बातें सोचने के कारण उन्हें किसी भी काम का फैसला लेने में देरी हो जाती है।

प्राथमिकताएं तय करने में गलती

अक्सर हम यह समझ नहीं पाते कि किस योजना या प्लानिंग पर सबसे पहले काम शुरू करें। हमारा मानना है कि जो काम ज्यादा जटिल है उसे पहले पूरा कर लेना चाहिए। इस वजह से जरूरी काम में देरी होती है।

ऑर्गेनाइज न होना

कई बार बच्चों खुद में ही इतने उलझे रहते हैं कि उन्हें ये समझ ही नहीं आता की काम कैसे शुरू करें। इसलिए ऑर्गनाइज होना बेहद ही जरूरी है।

टाइम मैनेजमेंट

एक छात्र के जीवन में समय का बहुत बड़ा रोल है। इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले यह निर्धारित करना बेहद ही जरूरी है कि हमें उस कर्यों को कितने देर में पूरा करना है।

सेल्फ डिसिप्लिन

किसी भी काम को करने से पहले सेल्फ डिसिप्लिन होना बेहद ही जरूरी है। यह सुनिश्चित करना बेहद ही जरूरी है कि आप किसी भी कार्य को बीच में नहीं छोड़ें।

गोल सेट करें

जीवन में सफलता हासिल करने के लिए गोल सेट करना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि बिना गोल के हम खुद में उलझे रहते हैं कि आगे क्या और कैसे करना है।

दिमाग की बंद बत्ती जला देंगी ये एक्सरसाइज