REET Mains SST : रीट मेंस की फाइनल आंसर - की हुई जारी


By Priyanka Pal06, Jun 2023 02:48 PMjagranjosh.com

रीट मेंंस -

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लेवल 2 की फाइनल आंसर - की जारी कर दी गी है।

चार सवाल हुए डिलीट -

रीट मेंस के एग्जाम से चार प्रश्नों को हटा दिया गया है ऐसे में अंकों को दूसरे में जोड़ दिया जाएगा।

लेवल - 1 की परीक्षा -

रीट के लिए लेवल - 1 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया गया था।

लेवल - 2

वहीं लेवल 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 1 मार्च को किया गया था।

फाइन आंसर - की आप ऐसे करें चेक -

स्टेप 1 सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2

होमपेज पर जाकर शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें, अगले पेज पर लॉगिन करें।

स्टेप 3

जिसके बाद आपको रिजल्ट अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा उसे डाउनलोड करें।

क्या अगले साल से नहीं होंगे असम में 10वीं क्लास के बोर्ड ?