शिक्षा का अधिकार : स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन शुरू


By Priyanka Pal20, Mar 2023 11:58 AMjagranjosh.com

शिक्षा अधिनियम -

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 -

RTI के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 13 मार्च से शुरू होंगे।

कौन से छात्र ले सकेंगे प्रवेश -

3 से 7 साल की आयु वर्ग के छात्रों को कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक में प्रवेश प्रदान किया जाएगा और 13 से 23 मार्च की अवधि में पोर्टल में आवेदन के अलावा दलती भी सुधार सकेंगे।

पावती रसीद -

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को 15 से 25 मार्च तक पावती रसीद 2 प्रति में मूल दस्तावेज के साथ सत्यापन केन्द्र में अधिकारी से सत्यापन कराना होगा।

रिक्त सीटें -

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में जो सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनपर इसके बाद द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

द्वितीय चरण -

रिक्त सीटों को 13 अप्रैल 2023 को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा द्वितीय चरण में 13 से 18 अप्रैल तक स्कूलों की चॉइस अपडेट की जा सकेगी।

ऑनलाइन लॉटरी -

20 अप्रैल को द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूलों का आवंटन किया जायेगा।

बेंगलुरू के बुजुर्ग का कमाल : 79 साल की उम्र में पूरी की PhD