कैब में अकेले ट्रैवल करने वाली लड़कियां ऐसे रखें खुद को सुरक्षित


By Mahima Sharan21, Aug 2024 02:03 PMjagranjosh.com

महिलाओं के खिलाफ बढ़ता क्राइम

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती क्राइम ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया है। लड़कियां अकेली घर के बाहर जाने में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है। इस वक्त सबसे ज्यादा समस्या उन महिलाओं को होती है, जो बाहर जाकर नौकरी करती हैं और देर रात या सुनसान रास्ते से घर लौटती है। ऐसे में अगर आप कैब का इस्तेमाल करती हैं, तो यहां कुछ खास सेफ्टी टिप्स दिए गए हैं, जो आपके हमेशा काम आएंगे।

नंबर प्लेट चेक करें

किसी भी गाड़ी में बैठने से पहले उसकी नंबर प्लेट को सही से चेक कर लें। इसके साथ ही गाड़ी के नंबर की फोटो खींचकर अपने किसी परिचित को भेजें। गलती से भी दूसरी नंबर प्लेट वाली गाड़ी में न बैठे।

गाड़ी की हैंडल और लॉक

गाड़ी में बैठने के तुरंत बाद सबसे पहले उसके हैंडल और लॉक को चेक करें कि वो अंदर से ऑपरेट हो रहे हैं या नहीं। साथ ही यह भी देखें की गाड़ी की लॉक को आप खुद भी खोल सकें।

इन्फोर्मेशन शेयर करें

गाड़ी में बैठने के तुरंत बाद अपने किसी निजी व्यक्ति के साथ गाड़ी का नाम, नंबर, रंग और ड्राइवर की डिटेल्स शेयर करें।

स्पीड डायल

अपने फोन के स्पीड डायल के इमरजेंसी नंबर में पुलिस और किसी निजी का नंबर रखें, ताकि अगर किसी अनहोनी की आशंका होती हैं, तो आप तुरंत अपना संदेश इन तक पहुंचा सके।

सेफ्टी ऐप्स और चीजें

अपने फोन में सेफ्टी ऐप्स रखें ताकि आप तुरंत इमरजेंसी कॉल कर सकें। इसके साथ ही अपने बैग में पेपर स्प्रे और अन्य सेफ्टी चीजें भी रखें। जिससे आपको सेल्फ डिफेंस में मदद मिलेगी।

इन टिप्स की मदद से आप खुद को ऐसी परिस्थिति में सुरक्षित रख सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

कोलकाता डॉक्टर केस में SC करेगी SUO MOTU, जानें क्या है मकसद