क्या आप जानते हैं टॉपर्स के ये 5 सीक्रेट मेमोरी हैक्स?
By Mahima Sharan12, May 2024 03:35 PMjagranjosh.com
टॉपर के सीक्रेट
हम सभी टॉपर बच्चों की तारीफ करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कौन सी आदतें उन्हें स्पेशल बनाती है। आज हम आपको टॉपर बच्चों के कुछ सीक्रेट बनाएंगे-
निमोनिक्स: एसोसिएशन की शक्ति
निमोनिक्स एक टाइम मैनेजमेंट तकनीक है जिसमें उस जानकारी के बीच संबंध बनाना शामिल है जिसे आप याद रखना चाहते हैं। इस टिप्स की मदद से टॉपर बच्चे सिर्फ जरूरी चीजों को ही याद रखते हैं।
विज़ुअलाइज़ेशन
विज़ुअलाइज़ेशन जानकारी को अधिक प्रभावी ढंग से बनाए रखने की मस्तिष्क की क्षमता पर टैप करता है। परीक्षा के टॉपर्स अक्सर जटिल विचारों या सूचनाओं को मानसिक छवियों या दिमागी मानचित्रों के रूप में देखते हैं।
अभ्यास परीक्षण
अभ्यास परीक्षण, या स्मृति से जानकारी को बार-बार याद करने की क्रिया, प्रभावी अध्ययन आदतों की आधारशिला है। नोट्स को रिव्यू करने के बजाय, परीक्षा के टॉपर्स खुद से मॉक टेस्ट देते हैं, ताकि उन्हें अपनी कमियों के बारे में पता चलें।
दूसरों को पढ़ाना
एक पुरानी कहावत है-सिखाने का मतलब दो बार सीखना है। टॉपर बच्चे अपने सहपाठियों को पढ़ाते हैं, इससे उनका कॉन्सेप्ट क्लियर होता है और किसी भी टॉपिक को रटने की जरूरत नहीं पड़ती।
लगातार रिवीजन
किसी भी विषय को सीखने का बेस्ट तरीका है रोजाना रिवाइज करना। इसलिए टॉपर बच्चे समय-समय पर पुरानी टॉपिक्स को रिवाइज करते रहते हैं, ताकि परीक्षा से समय वो किसी भी चीज को न भूलें।
अगर आप भी टॉपर बनना चाहते हैं, तो ये टेक्निक अपनाना शुरू कर दें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ