कम पढ़ाई कर लाना है ज्यादा नंबर? ये रहे 8 सीक्रेट टिप्स
By Mahima Sharan08, Aug 2023 12:09 PMjagranjosh.com
कम मेहनत में बेहतर रिजल्ट
ऐसे कई सारे अभ्यर्थी है जिन्हें ज्यादा पढ़ाना नहीं पसंद, लेकिन वे चाहते हैं कि नंबर अच्छे आए ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए है जो आपको कम मेहनत में बेहतर रिजल्ट देने के काम आएंगे।
ध्यान केंद्रित रखें और ध्यान भटकाने से बचें
कम पढ़ने और ज्यादा नंबर लाने के लिए आपका पूरा ध्यान आप जो कर रहे हैं उसी पर होना चाहिए साथ ही पढ़ाई के समय अपने दिमाग से सभी ध्यान भटकाने वाले विचारों को बाहर निकाल दें।
कक्षा में जाएं और टीचर की बातों पर ध्यान दें
यदि आप कम पढ़कर अधिक अंक हासिल करना चाहते हैं तो आपको कक्षा में अपने शिक्षकों की बात ध्यान से सुननी चाहिए, इससे आपका काफी समय बचेगा।
सभी स्टडी टिप्स को फॉलो कर अपने लिए बेस्ट चुने
लोग आपको कई सारे स्टडी प्लान बताते है उनको फॉलो कर और उसमें जो भी आपके सहुलियत के हिसाब है बेस्ट है उसपर काम करना शुरू कर दें।
प्रभावी नोट्स लेना सीखें
नोट बनाना एक कला है। अच्छी नोट्स बहुत उपयोगी होते हैं, वे आपका बहुत समय बचा सकती हैं साथ ही बेहतर सीखने की सुविधा भी दे सकते हैं।
अपने नोट्स का संक्षिप्त सारांश लिखें
नोट्स सारांश लिखने का मुख्य लाभ यह भी है कि यह आपको अपने जानकारी और नॉलेज को बेहतर ढंग से बनाए रखने में मदद करता है।
अपने नोट्स से माइंड मैप बनाएं
कम अध्ययन और अधिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको माइंड मैप या स्पाइडर डायग्राम बनाना चाहिए इससे आपको पूरे अध्याय को एक ही स्थान पर संकलित करने में मदद मिलेगी।
अपनी अध्ययन सामग्री व्यवस्थित करें
कम अध्ययन करने और अधिक अंक प्राप्त करने के प्रयास में सबसे पहले तो पढ़ाई से जुड़ी सभी चीजों को व्यवस्थित रखें ताकि सब कुछ ढूंढना आसान हो और आप चीजों को आसानी से खोजने और फोकस खोने में समय बर्बाद न करें।
प्लान पर लागू करना
कम पढाई और ज्यादा नंबर लाने के लिए ये टिप्स तभी काम आएंगे जब आप इन पर रोजाना काम करेंगे। पढ़ाई करने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत नहीं बल्कि समझदारी की भी जरूरत होती है।
Anger Management Tips: How To Calm Yourself? Check Out!