By Gaurav Kumar17, Oct 2022 02:40 PMjagranjosh.com
आप चाहे स्टूडेंट , टीचर या कोई वर्किंग प्रोफेशनल हो , नोट्स बनाना आपको बहुत सी उलझनों से बचा सकता है.
आपके नोट्स आपको चीज़े दोबारा याद करने में बेहद मददगार साबित होते है. &इन आसान मेथड्स से बनाये इफेक्टिव नोट्स.
इसमें पेज को तीन हिस्सों में बांटा जाता है जिनमें पहला क्यू ( cues) दूसरा नोट्स और तीसरा सारांश का सेक्शन होता है.
इस मेथड में key points के साथ विषय की ज़रूरी डिटेल्स लिखी जाती हैं.आउटलाइन मेथड ( outline method )
इस मेथड में फ्लो चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें मैन टॉपिक टॉप पर होता है और सब टॉपिक के लिए ब्रांचेज़ बनाये जाते हैं.
यह नोट मेकिंग की सबसे कॉमन एप्रोच है जिसमें ज़रूरी जानकारियों को सेंटेंस की फॉर्म में लिखा जाता है.
चार्टिंग मेथड ( charting method )इस मेथड में विभिन्न कैटेगरी के नोट्स की डिटेल एक साथ लिखने के लिए चार्ट और टेबल बनाये जाते है.
इस मेथड में एक टॉपिक या सब्जेक्ट के ज़रूरी नोट्स को एक साथ एक बॉक्स में लिखा जाता है और उनके ऊपर टॉपिक का नाम लिख जाता है.बॉक्सिंग मेथड ( Boxing method )
स्लाइड्स पर लिखना ( writing on slides )इस मेथड में पावर पॉइंट की स्लाइड्स पर नोट्स लिखे जाते हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्रिंट कराकर रख सकते हैं.