By Gaurav Kumar17, Oct 2022 05:14 PMjagranjosh.com
भारत भले ही आज भी विकाशील देश है लेकिन फिर भी भारत में कई ऐसे शहर भी हैं जहाँ का रहन-सहन विकसित देशों के शहरों के जैसा है .
इन शहरों में सामानों की कीमत इतनी है की यहाँ रहना अपने आप लग्ज़री हो जाता है. जाने कौन कौन से शहर है इस लिस्ट में
मुंबईभारत के सबसे महंगे शहरों में मुंबई का नाम सबसे ऊपर आता है. देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इस शहर में एवरेज फ्लैट का किराया 30-35 हज़ार है.
दिल्लीदेश का दिल कहलाने वाली दिल्ली में रहना बिलकुल भी आसान काम नही है. आसपास नोएडा और गुरुग्राम जैसे सिटी ग्रो होने से यहाँ रहना और भी महंगा होता जा रहा है. यहाँ एवरेज फ्लैट का किराया 16 से 32 हज़ार के बीच है.
चेन्नईसमुद्र तट पर बसा चेन्नई अपने बीचेस और कल्चर के लिए प्रसिद्द हैं. यहाँ इंटरनेशनल कंपनियां होने के कारण बाहर से बड़ी संख्या में लोग आकर रहते &है . यहाँ एवरेज फ्लैट का किराया 12 से 29 हज़ार के बीच है.
बैंगलोरIT हब कहलाने वाला बैंगलोर अपने IT सेक्टर के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्द है. यहाँ एवरेज फ्लैट का किराया 12 से 26 हज़ार के बीच है.
कोलकाताएक वक्त में देश की राजधानी कहलाने वाला कोलकाता वर्तमान राजधानी से महंगाई में कुछ कम नहीं है. यहाँ एवरेज फ्लैट का किराया 10 से 15 हज़ार के बीच है .
पुणेपुणे में मौजूद IT कंपनियों में लोगों का विशेष रूझान है और साथ ही यह एक टूरिस्ट प्लेस भी है जिसके कारण यहाँ महंगाई भी बढ़ती जा रही है . यहाँ एवरेज फ्लैट का किराया 10 से 21 हज़ार के बीच है .
हैदराबादहैदराबाद भी दिन -प्रतिदिन अपने पैर IT सेक्टर में जमाता जा रहा है जिस कारण यहाँ का लाइफस्टाइल भी आसमान छूने को तैयार बैठा है .जॉब के अवसर और इंटरनेशनल ट्रैफिक से यहाँ के रेट बढ़ते जा रहे हैं.
Thank you for watching&
उधार की किताबों से किया सिविल सेवक बनने का सपना पूरा