टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने मुंबई के इस कॉलेज से किया है B.Com
By Priyanka Pal
06, Jul 2023 07:20 PM
jagranjosh.com
श्वेता तिवारी -
टीवी इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं श्वेता तिवारी जिन्होंने अपनी अदायगी की छाप छोड़ चुकी हैं।
जन्म -
श्वेता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं लेकिन उनकी पढ़ाई - लिखाई मुंबई से हुई है।
स्कूलिंग -
टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई के सेंट इसाबेल्स हाई स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है।
ग्रेजुएशन -
श्वेता ने मुंबई के मझगांव स्थित बुरहानी कॉलेज से बेचलर ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
कम उम्र में की करियर की शुरूआत -
जब 19 साल की थी तब उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा लेकिन श्वेता पढ़ाई के साथ - साथ एक्ट्राकरिकुलम में भी काफी एक्टिव रहीं हैं।
शौकीन -
श्वेता को बचपन से ही डांस करना, बुक्स पढ़ना, डिबेट करना और डॉइंग करने का काफी शौक रहा है।
इन इंडस्ट्री में भी किया काम -
श्वेता तिवारी ने हिंदी टीवी सीरियल के अलावा पाली, भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, मराठी और उर्दू फिल्मों में भी काम किया है।
दिमाग को कमजोर करती है ये आदतें, आज ही छोड़ दें
Read More