By Mahima Sharan21, Mar 2024 03:51 PMjagranjosh.com
टॉक्सिक लोग
आज के समय में लोगों के अंदर नकारात्मकता बढ़ती जा रही है। ऐसे लोग हमारे काम और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकते हैं। इन लोगों से बचना बेहद ही जरूरी है, तो आइए जानते हैं कैसे होते हैं टेक्निक लोग-
इन लोगों से बना लें दूरी
अगर आपके आस पास भी ऐसे जहरीले लोग हैं जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर नेगेटिव असर डाल रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप समय रहते उनसे दूरी बना लें।
दूसरी के ध्यान की आवश्यकता होती है
टॉक्टिस लोगों को हमेशा दुसरों की अटेंसन चाहिए होती है। वे हमेशा कुछ न कुछ ऐसे काम करते है जिससे दूसरों का ध्यान उनके तरफ आकर्षित हो करें। वे आपकी अटेंशन पाने के लिए लगातार आपको परेशान भी कर सकते हैं।
व्यवहार में नाटक होता है
जहरीले लोग नाटकीय परिस्थितियों में पनपते हैं। वे भावनाएं भड़काते हैं और संघर्ष पैदा करते हैं। वे सभी कार्य में नाटक दिखाते हैं। ऐसे लोग खुद विक्टिम कार्ड खेलने में माहिर होते है।
वे आपकी सीमाओं का सम्मान नहीं करते
टॉक्टिस प्रवृत्ति के लोग किसी के पर्सनल सेप्स की वैल्यू नहीं करते। वे किसी के भी पर्सनल मैटर में टांग अड़ाते है और उन्हें बातें इधर-उधर करने की भी आदत होती है।
अपनी बात रखने के लिए वे दूसरों को भी परेशान करते हैं
टॉक्सिक लोग जो चाहते हैं उसे पाने के लिए अपने आस-पास के लोगों के साथ छेड़छाड़ करना पसंद करते हैं। इसका मतलब है झूठ बोलना, सच को नकारना, बढ़ा-चढ़ाकर कहना।
स्पष्ट न होना
वे अपने किसी भी फैसले को लेकर स्पष्टता नहीं रहते। वे खुद तो कंफ्यूज रहते ही है साथ-साथ वे दूसरों के लिए भी परेशानी बनते हैं।
बेईमानी
बेईमानी दिखाने वाला व्यक्ति झूठ बोल सकता है या दूसरों को गुमराह कर सकता है। झूठ बोलने का कार्य एक विकल्प है। लेकिन बेईमानी उनकी की प्रवृत्ति है। बहुत से लोग बेईमानी का मुकाबला करने के उपाय के रूप में उपयोग करते हैं।
कठोरता
ऐसे व्यक्ति बेहद ही कठोर होते हैं उन्हें सिर्फ अपने फायदे से मतलब होता है। अपना काम निकल जाने के बाद वे किसी की भी परवाह नहीं करते। साथ ही अपना काम बनना के लिए वे दूसरों को परेशान करने से भी बाज नहीं आते।
अगर आपके आस-पास भी ऐसे व्यक्ति हैं, तो समय रहते उनसे दूरी बना लें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ