खराब कम्युनिकेशन स्किल होने के 7 संकेत


By Priyanka Pal11, Nov 2024 05:40 PMjagranjosh.com

आज इस वेब स्टोरी में जानिए जिन लोगों की बात करन की स्किल अच्छी नहीं होती, वे किन शब्दों का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं।

ठीक हूं

किसी भी बातचीत में कोई बार – बार यह अपने वाक्य में बोले तो इसका मतलब है कि उसे अपने इमोशंस को जताना नहीं आता।

कुछ भी

कोई व्यक्ति अपने शब्दों में वॉटएवर यानी कुछ भी जैसे शब्द प्रयोग करता है, तो समझ जाएं कि वह बात करने में ठीक नहीं है।

कोई बड़ी बात नहीं

इसका इस्तेमाल लोग तभी करते हैं, जब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वाक्य को दोहराने वाले ज्यादा देर तक बात नहीं कर पाते।

मुझे नहीं पता

जिनकी कम्यूनिकेशन स्किल खराब होती है, वे उन्हें समझ नही आता कि क्या बोलें और बार – बार इस वाक्य को दोहराते रहते हैं।

मायने नहीं रखता

ऐसा कहने वालों को फर्क तो पड़ता है, लेकिन वे अपनी भावनाएं जताना नहीं जानते। वह मानते हैं जैसा चल रहा लाइफ में चलने दो।

मुझे बहस नही करनी

बातचीत करने के बजाए लोग उठकर चले जाते हैं, उन्हें डर लगता है कि कहीं बहस न शुरू हो जाए।

कुछ भी नहीं

इसे बोलने वाले बातचीत की संभावनाएं खत्म कर देते हैं और अपनी भावनाएं दूसरों को नहीं समझा पाते।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

पढ़ा हुआ याद रखने की 10 शक्तिशाली तरीके