बच्चो को ज्यादा अटेंशन कब चाहिए? जानें 5 संकेत
By Arbaaj
19, Feb 2023 03:05 PM
jagranjosh.com
व्यस्त लाइफ
आजकल देखने को मिलता है कि माता पिता अपने रोजमर्रा की जिंदगी में काफी व्यस्त होते हैं ऐसे में बच्चे पर बुरा असर पड़ता हैं।
अटेंशन
अगर आपके बच्चे में ये लक्ष्ण है,तो उन्हें आपके अटेंशन की जरूरत हो सकती हैं।
शांत रहना
अगर आपका बच्चा शांत रहता है, तो ये ठीक लक्ष्ण नही है ऐसे में बच्चा तनाव का शिकार हो सकता हैं।
रोना
बच्चे अक्सर रोते ही है,लेकिन बच्चा हद से ज्यादा रो रहा है तो इसका मतलब आपके बच्चे आप की अटेंशन की जरूरत हैं।
जिद्दी स्वभाव
अगर आपका बच्चा दिन पर दिन जिद्दी होते जा रहा हैं, तो समझ जाएं कि उसको आपके अटेंशन चाहिए।
आसपास रहना
अगर आपका बच्चा हर वक्त आपके आसपास रहना पसंद करता हैं तो वो आपका अटेंशन चाहता हैं।
व्यवहार
बच्चा का व्यवहार अगर समय के साथ बदल रहा या गुस्से वाला हो रहा है तो समझ लीजिए उसे आपके अटेंशन की सख्त जरूरत हैं।
करियर में कामयाबी के लिए NO कहना है बेहद जरूरी
Read More