करियर में कामयाबी के लिए NO कहना है बेहद जरूरी


By Arbaaj18, Feb 2023 05:19 PMjagranjosh.com

करियर

अगर आपको न नहीं करना करना आता हैं तो ये भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता हैं।

ना कहना

करियर में कामयाबी पाने के लिए हर समय हां कहना नहीं न कहना भी बेहद जरूरी माना जाता हैं।

डर

अक्सर लोगों को लगता है कि अगर में न कहूंगा तो सामने वाले को बुरा लगेगा, कई बार लोग सीनियर के डर से भी न नहीं करते हैं।

समय की कीमत

अपने समय की कीमत को समझें और उसका सही इस्तेमाल करें।

प्राथमिकता

पहले खुद को प्राथमिकता दें यानी पहले अपने कामों को करें फिर समय मिले तो दूसरे के काम के लिए ही हां करें।

ऑफिस में ऐसे करें

न अक्सर ऑफिस में काम मिलते रहते हैं ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा ही काम है तो सीनियर को समझाए कि पहले से ही काम है सीधे न ना करें।

स्ट्रेस

कई बार न ना कहने से मुश्किलें और स्ट्रेस बढ़ जाती हैं जिससे हेल्थ पर काफी प्रभाव पड़ता हैं।

पर्सनल लाइफ

दिनचर्या की हमें न कहना जरूरी इसलिए भी होता हैं क्योंकि हर बार हां कहने से पर्सनल लाइफ काफी डिस्टर्ब होती हैं।

जॉब छोड़े बिना ऐसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी