CUET UG 2024: इन 7 टिप्स से आसानी से क्रैक कर सकते हैं एग्जाम


By Mahima Sharan09, May 2024 03:11 PMjagranjosh.com

सीयूईटी एग्जाम

12वीं के बाद पसंदीदा कॉलेज पाने का सबसे बेस्ट तरीका है सीयूईटी एग्जाम में अच्छा स्कोर करना। अगर आप भी इस साल एग्जाम देने वाले हैं, तो यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं। इस टिप्स की मदद से आप आसानी से एग्जाम क्लियर कर सकते हैं।

एनसीईआरटी/सीबीएसई की किताब

सीयूईटी के एग्जाम में अगर कोई आपका अच्छा मित्र बन सकता है, तो वो है किताबे। अब बात आती है कि कौन सी किताब चुने। आपको बता दें कि सीयूईटी की एग्जाम के लिए सबसे बेस्ट एनसीईआरटी की किताब है। किताबों के मेले में खुद को न खोए केवल NCERT Books से आपके सारे बेसिक क्लियर हो सकते हैं।

पिछले साल के प्रश्न

किसी भी एग्जाम को करीब से समझना है, तो पिछले 10 सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। ऐसा करने से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि एग्जाम में किस तरह के सवाल ज्यादा आने की संभावना है और फिर आप उसी के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं।

टाइम सेट करें

सीयूईटी एग्जाम 3 स्लॉट में डिवाइड होता है, इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पहले टाइम मैनेजमेंट करना सीखें। इसके लिए आप घर पर एग्जाम जैसा माहौल बनाए और टाइमर सेट कर के पेपर सॉल्व करें। कोशिश करें कि आप 60 मिनट के एग्जाम को 50 मिनट में सॉल्व कर सकें, ताकि आपको 10 मिनट रिवीजन के लिए मिल सकें।

मॉक टेस्ट

किसी भी एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में मॉक टेस्ट बेहद ही मददगार साबित होता है। इसलिए रोजाना मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें। बता दें कि विभाग अपनी ऑफिशियल साइट पर मॉक टेस्ट रिलीज करता है।

परफॉर्मेंस को जांचे

टेस्ट देने का असल कारण यह होता है कि आप पता कर सके कि आपने कितना सिलेबस अच्छे से कवर लिया है। इसलिए दैनिक आधार पर अपने परफोर्मेस की जांच करें। खासकर अपनी कमियों को पहचानें और उन पर काम करें।

मदद मांगे

अगर किसी टॉपर या विषय में आपको डाउट है, तो मदद मांगने से न हिचकिचाएं। अपने सारे कंफ्यूज को क्लियर करें। इसके लिए आप अपने टीचर, मैटर या किसी सहपाठी की मदद ले सकते हैं।

ब्रेक लें

पढ़ाई के बीच अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना न भूलें। लगातार पढाई करने से बेहतर है कि आप कुछ घंटे पढ़ाई करें और फिर 10 मिनट का ब्रेक लें। ऐसा करने से आपका दिमाग फ्रेश रहता है और याद रखने कि क्षमता भी बढ़ती है।

इन टिप्स की मदद से आप आसानी से सीयूईटी एग्जाम क्लियर कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

इन 7 कारणों से रिजेक्ट होता है आपका रिज्यूम