कठिन बातचीत को आराम से खत्म करने के 5 तरीके
By Priyanka Pal
26, Oct 2024 06:45 PM
jagranjosh.com
किसी भी कठिन बातचीत को बिना लड़े आराम से खत्म करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में जानिए।
व्यावहारिक तरीका
जब भी कोई आपसे बात करते - करते बहस पर उतर आए तो आप उसे यह कहकर रोक सकते हैं, कि यह मेरे लिए जरूरी नहीं है। इसलिए मैं इस बारे में नहीं बोलना चाहती।
भावनाएं व्यक्त करें
बहस के बीच आप जब भी असहज महूसस करें तो यह कह सकते हैं कि मुझे इस पर बात करने में असहजता महसूस हो रही है।
उद्देश्य
आपको जब भी यह महसूस हो कि बहस लड़ाई का रूप ले रही है तो, आप यह कह सकते हैं कि चलिए इसके बजाए इसके बारे में बात करते हैं।
ब्रेक लेना
ब्रेक लेने से आप दोनों को शांत होने और जो कहा गया उसके बारे में सोचने का मौका मिल सकता है।
शालीनता
मुझे दूर जाना है। चलो बाद में बात करते हैं, यह कहकर आप अपनी बात में शालीनता ला सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
फोकस बढ़ाने में हेल्प करेंगी ये 7 रिएलिटी चेक
Read More