इन स्मार्ट तरीकों से करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
By Mahima Sharan07, Jul 2024 04:14 PMjagranjosh.com
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना किसी भी छात्र के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए सही स्ट्रेटजी और टाइम मैनेजमेंट का होना बेहद ही जरूरी है। इसलिए आज हम आप कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझें
एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस समझने की जरूरत है। इसके लिए आप मार्किंग स्कीम की मदद ले सकते हैं। इससे आपको यह अंदाजा मिल जाता है कि परीक्षा में कैसे सवाल पूछे जाते हैं और कौन से टॉपिक ज्यादा अंकों के होते हैं।
पढ़ने का शेड्यूल तैयार करें
सरकारी एग्जाम प्रतिष्ठित परीक्षा होती है, जिसके लिए उम्मीदवार को मुश्किल प्रतियोगिता से गुजरना पड़ता है। इसलिए यह बेहद ही जरूरी है कि आप सही शेड्यूल तैयार करें। उन शेड्यूल में सभी विषयों को लिए समान समय निकाले। आप मुश्किल विषयों को कुछ अतिरिक्त समय भी दे सकते हैं।
सही स्टडी मटेरियल
एग्जाम में आधे से ज्यादा बच्चे स्टडी मटेरियल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, लेकिन अच्छा एग्जाम लिखने लिए सही रेफरेंस बुक का होना बेहद ही जरूरी है। इसलिए अपने एग्जाम के हिसाब से किताबों का समय करें। दूसरों के बहकावे में आने से बेहतर है अपने मेंटोर या टीचर की मदद लें।
रोजाना प्रैक्टिस करें
एग्जाम क्लियर करने का एकमात्र गोल्डन रूल है- प्रैक्टिस करना। अगर आप सच में कुछ हासिल करना चाहते हैं उनके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करने की जरूरत है। इसलिए रोजाना कुछ सवाल हल करें।
कमजोर चीजों पर ध्यान दें
ज्यादातर बच्चे उन चीजों को स्किप कर देते हैं जिसमें उन्हें परेशानी होती है। लेकिन उनकी यह नादानी आगे चलकर मुश्किल बन जाती है। इसलिए अपने कमजोर पहलुओं पर अधिक ध्यान दें और सारे डाउट्स क्लियर करें।
हेल्दी रहें और तनाव दूर रखें
किसी भी एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ख्लास रखना बेहद ही जरूरी है। इसलिए एग्जाम के दबाव में अपनी सेहत को मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज न करें।
इन टिप्स की मदद से आप घर बैठे आसानी से सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ