Soft Skills : करियर ग्रोथ में कितना हेल्पफुल है सॉफ्ट स्किल? जानें
By Priyanka Pal23, Mar 2024 06:21 AMjagranjosh.com
हेल्पफुल सॉफ्ट स्किल
एक सफल और खुशहाल लाइफ जीने के लिए आपको अपनी स्किल से प्यार करने की जरूरत है। यह हमेशा याद रखें आज हम जो ऑप्शन चुनते हैं वो फ्यूचर में हमारे लाइफ को डिसाइड करेंगे। आगे जानिए करियर ग्रोथ के लिए सॉफ्ट स्किल कितनी जरूरी है।
स्किल्स क्या हैं?
स्किल से किसी काम को परफेक्शन के साथ पूरा करने की काबिलियत का पता चलता है। नए स्किल सीखने से हमारी वर्किंग लाइफ सेटिस्फाइड होने लगती है। वर्क एलिविटी से इंसान को अच्छे तरीके से काम करने के काबिल बनाती है। यह स्किल हमें नए मौके देती है।
ग्रोथ के लिए स्किल
अपने प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ लाने के लिए नई स्किल सीखना सबसे जरूरी चीजों में से एक है। ये ग्रेटनेस हासिल करने की एविलिटी है। एक अच्छी तरीके से निखारी गई स्किल आपको उस फील्ड में टॉपर पर ले जाने में हेल्प कर सकती है। इसे सीखने से आपको अपने करियर में आगे बढ़ने से हेल्प मिल सकती है।
फ्यूचर
आने वाला फ्यूचर उनका है जो ज्यादा स्किल सीखते हैं और उन्हें क्रिएटिव काम करने में यूज करते हैं। कुछ स्किल हैं जो हमे किसी काम के लायक बनाते हैं।
हार्ड स्किल
लोगों इन्हें सीखने के लिए स्पेशल ट्रेन किया जाता है। जैसे एक नर्स ब्लड निकालना सीखती है। ये स्किल जरूरी भी है क्योंकि ये आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते हैं। यू प्रूव करने के लिए की आपके पास हार्ड स्किल हैं इसके लिए आपको डिग्री या सर्टिफिकेट दिया जाता है।
टेक्निकल स्किल
फिजिकल टेक्नोलॉजी में काम को शुरू और मैनेज करने के लिए होती है। टेक्निकल स्किल वे एविलिटी या नॉलेज है जिनका यूज साइंस, आर्ट, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ में प्रैक्टिकल कामों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
सॉफ्ट स्किल
इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर लोगों की स्किल या इमोशनल इंटेलीजेंस नाम से किया जाता है। सॉफ्ट स्किल हमारी ऐसी पर्सनल क्वालिटी हैं, जो आपको दूसरों के साथ अच्छी तरह से कम्यूनिकेट करने और आगे बढ़ने के काबिल बनाती हैं।
सॉफ्ट स्किल एक वैल्यूवल स्किल है
इसकी कमीं आपकी एविलिटी को रोक सकती है और कंपनी के आगे न बढ़ने का कारण बन सकती है। सॉफ्ट स्किल प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में हेल्पफुल होती है। ये आपके प्रमोशनल दिलाने में भी काम आ सकती है।
ऐसी ही करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।